तूफान ‘फानी’ से प्रभावित हुए करीब 1.07 करोड़ लोग
भुवनेश्वर | समुद्री तूफान ‘फानी’ के कारण 11 जिलों के 1 करोड़ 7 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं । स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेन्टर से प्राप्त जानकारी के अनुसार तूफान के कारण कुल 137 प्रखंडो व 46 शहरी निकायों समेत कुल 14 हजार 835 गांव प्रभावित हुए हैं । इस तूफान के कारण भारी संख्या में पेड़ व बिजली के खम्बे गिरे हैं। टेलीफोन सेवा पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गया था जो अब भी पूरी तरह ठीक नहीं हो पाया है।
स्टेट इमरजेंसी आपरेशन सेंटर के अनुसार इस तूफान के कारण इन इलाकों में 1031 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को नुकसान हुआ है। 5 हजार 244 प्राथमिक स्कूल के भवनों को नुकसान हुआ है। 547 सेकण्डरी स्कूल के भवन ध्वस्त हो गए हैं । 180 उच्च शिक्षा संस्थानों में कई पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए ह्जैं और कई 90 फीसदी तक क्षतिग्रस्त हुए हैं। तूफान के कारण 326 कलवर्ट क्षतिग्रस्त हुए हैं ।