कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, ड्राईवर सहित पांच की मौत

गिरिडीह । जिले के डुमरी-निमियाघाट थाना क्षेत्र एनएच-2 पर तीव्र गति से जा रही कार अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी। इससे चालक समेत कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि चार लोग घायल हो गये।

बताया जाता है कि गुरुवार को जागो भुइंया अपने लड़के के तिलक के लिए कार से धनबाद जिले के केंदुआ से बाराचट्टी जा रहे थे। कार में दस लोग सवार थे। इसी बीच निमियाघाट सड़क पर एक  पशु को बचाने के क्रम में कार अनियंत्रित होकर 20 फीट खाई में जा गिरी। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई है। पांचों शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त कार में फंस गए थे। 

निमियाघाट थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को निकलवाया। कार धनबाद जिले के केंदुआ की बताई जाती है। घायलों को अस्पताल भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया गया। वाहन को पुलिस जब्त कर थाना ले गई है। मृतकों में लड़की के पिता जागो भुइयां, भाई बुधन भुइयां, गोपाल भुइयां, लालू भुइयां सहित चालक शामिल हैं। लालू और गोपाल दोनों ससुर-दामाद थे। वाहन के खाई में गिरते ही घटनास्थल पर कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.