भारतीय मूल के डॉक्टर को धोखाधड़ी करने के आरोप में नौ साल की जेल
वाशिंगटन । अमेरिका में एक भारतीय मूल के डॉक्टर को हेल्थ केयर के क्षेत्र में धोखाधड़ी करने के आरोप में नौ साल जेल की सजा सुनाई गई है।
यू एस अटॉर्नी जॉन एंडरसन ने बताया कि भारतीय मूल के डॉक्टर पवन कुमार जैन फिजिशियन हैं और उन पर आरोप है कि उन्होंने अवैध तरीके से पेनकिलर्स प्रेसक्राइब किए। लास क्रूसेस, न्यू मेक्सिको के फेडरल कोर्ट ने पवन को नौ साल जेल की सजा के साथ तीन साल की पैरोल भी दी है।
डॉ जैन ने फरवरी 2016 में एक गिल्टी प्ली डाली थी जिसमें उन्होंन स्वीकार किया था कि उसके पास पूर्व में न्यू मेक्सिको में मेडिसन प्रैक्टिस करने का लाइसेंस था जोकि ड्रग एनफोर्समेंट एडमिन्स्ट्रेशन से पंजीकृत था। इसमे उन्हे प्रतिबंधित दवाओं और दर्द निवारक दवाओं को लिखने की अनुमति प्राप्त थी।
उल्लेखनीय है कि उसने यह भी स्वीकारा है कि दर्द निवारक दवाएं लिखने से पहले उसने लास क्रूसेस में प्रैक्टिस भी की थी।