फिलीपींस में तीन विस्फोट
मनीला । दक्षिण फिलीपींस में कोटाबाटो और मगुइंदानाओ में तीन विस्फोट हुए। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।
रिपोर्ट के अनुसार, कोटाबाटो शहर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहला विस्फोट रविवार रात 10 बजकर 15 मिनट पर हुआ। इसमें संदिग्ध हमलावरों ने ग्रनेड लॉन्चर से मोर्टार दागे। दूसरा विस्फोट सोमवार को एक बजे हुआ। इसमें मगुइंदानाओं प्रांत में दातु ओडिन सिन्सोट शहर में एक नगरपालिका हॉल में ग्रेनेड फटा। तीसरा विस्फोट सोमवार सुबह सात बजकर 20 मिनट पर इसी प्रांत के दातु ओडिन सिन्सोट में हुआ।
उल्लेखनीय है कि इन हमलों में कोई हताहत नहीं हुआ है।