दाता दरबार हमले में मृतकों का संख्या बढ़कर हुई 13
इस्लामाबाद । पाकिस्तान के लाहौर में दाता दरबार दरगाह पर हुए हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। यह जानकारी सोमवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। हालांकि अभी तक हमलावरों का पता नहीं चल पाया है।
रिपोर्ट के अनुसार हमले के दौरान दुकान पर काम कर रहे युवक ताहिर अस्लम गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे मेयो अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी भी मौत हो गई।
नाम न बताने की शर्त पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने हमले से संबंधित जांच में प्रगति नहीं की है। हालांकि कुछ संदिग्धों को लाहौर से गिरफ्तार किया गया था लेकिन कोई कुछ ठोस हाथ नहीं लगा।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दाता दरबार में पुलिस की गाड़ी को लक्ष्य कर हमला किया गया था और इस हमले में पुलिसकर्मियों सहित कई आम नागरिकों का मौत हो गई थी।