बसपा को बदनाम करने की कोशिश करते रहे हैं नरेन्द्र मोदी-मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखा। मायावती ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हमेशा से बीएसपी के खिलाफ षड्यंत्र कर बदनाम करने की कोशिश करते रहे हैं, लेकिन इनकी कोशिशें हमेशा विफल रही हैं। इसका कारण है कि हमारा हिसाब-किताब खुली किताब की तरह रहा है, जो भी है, सब कुछ जनता के सामने है।

  उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियों के नेता दलित की बेटी नहीं, दौलत की बेटी कहकर आरोप लगाते हैं। ये वही लोग हैं, जो सदियों से पीड़ित समाज को आगे बढ़ते नहीं देखना चाहते। इनको दलितों को मिल रही सुविधाएं हमेशा खटकती रहती हैं। इस कारण ये लोग मिलने वाली सुविधा का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चार बार यूपी की सीएम रही। इसके बावजूद हमारी व्यवस्था पाक-साफ रही है। किसी ने मुझपर आरोप नहीं लगाया। हमेशा लोग हमारी शासन व्यवस्था की तारीफ करते हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमसे ज्यादा समय तक गुजरात के सीएम रहे। उनके शासन काल में न उनको बल्कि उनकी पार्टी को भी बदनामी के दौर से गुजरना पड़ा। उनका भाजपा पर काला धब्बा है, जिसके बल पर यह कहा जा सकता है कि इनके पीएम अनफीट हैं। हमारी सरकार में यूपी दंगा मुक्त रहा है। बीजेपी के काल में हमेशा तनाव अराजकता रहा है। इनके बारे में कहा जा सकता है कि पब्लिक को मोड़ने में ये विफल ही रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.