नौ दिन में 7.07 लाख करोड़ डूबे
मुंबई। मई महीने का दूसरा कारोबारी सप्ताह निवेशकों के साथ ही बाजार के लिए भी निराशाजनक रहा है। हालांकि दूसरा दिन निवेशकों के चेहरे पर हल्की सी खुशी लेकर आया। मंगलवार को बाजार ने 227 अंकों की तेजी दर्ज की, जिससे मार्केट कैप में 0.63 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।
बीएसई में मार्केट कैपिटलाइजेशन 145.18 लाख करोड़ हो गया, जबकि पिछले कारोबारी दिन को सोमवार को मार्केट कैप 144.55 लाख करोड़ रुपये था। इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स 373 अंक लुढ़का था, जिससे मार्केट कैप सोमवार को 2.11 लाख करोड रुपये घट गया था। पिछले नौ कारोबारी सत्र में भारी गिरावट के कारण मार्केट कैपिटलाइजेशन में कुल 7.07 लाख करोड़ डूब चुके हैं। बाजार निवेशकों के अनुसार इस कारोबारी सत्र के पहले दिन सोमवार को बाजार पूंजीकरण में 2.11 लाख करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई, जबकि पिछले कारोबारी सप्ताह तक बाजार हैसियत में 4.96 लाख करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज हो चुका था। पिछले सप्ताह सेंसेक्स में कुल 1,500.27 अंक या 3.85 फीसदी का नुकसान हुआ है। बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले सप्ताह घटकर 146.66 लाख करोड़ रुपये रह गया था, जबकि इससे पहले वाले कारोबारी सप्ताह में बाजार पूंजीकरण 151.62 लाख करोड़ रुपये रहा था।