जोधपुरः आतंकी हमले की धमकी के बाद बढ़ाई गई रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा

जोधपुर। पंजाब-राजस्थान में सैन्य ठिकानों, धार्मिक स्थानों व रेलवे स्टेशनों पर आतंकी हमले की धमकी के बाद जोधपुर व बीकानेर रेलवे स्टेशन पर अलर्ट कर दिया गया है।  राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) व रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने शुक्रवार को जोधपुर रेलवे स्टेशन पर रेलगाड़ियों के साथ-साथ यात्रियों व सामानों की सघन जांच की। हालांकि इस दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला।

रेलवे पुलिस ने बताया कि पंजाब व राजस्थान में सैन्य ठिकानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले किए जाने के संबंध में एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें पंजाब व राजस्थान में 17 व 19 मई को आतंकी हमलों की धमकी दी गई थी। इस पत्र में राजस्थान में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर हमले का उल्लेख किया गया था। इसे देखते हुए एसपी जीआरपी ममता बिश्नोई ने अलर्ट जारी कर रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म, बुकिंग खिड़की और चलती ट्रेनों, खासकर स्पेशल रेलगाड़ियों में हथियारों से लैस होकर गश्ती कर यात्रियों को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.