सिलिंडर फटने से होटल में लगी आग
दरभंगा। जिले के सदर थानाक्षेत्र अंतर्गत सुंदरपुर स्थित बालाजी धर्मकांटा के निकट चंदन होटल में शुक्रवार रात गैस सिलेंडर के फटने से आग लग गई। धमाका इतना तेज था कि सामने की दीवार टूटकर सड़क की तरफ गिर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। होटल में रखे फर्नीचर, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह को घटना की जानकारी दी गई। थानाध्यक्ष ने फायर बिग्रेड को सूचना देकर अविलंब आग पर काबू पाने की पहल की। मौके पर पहुँची फायर बिग्रेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद देर रात को ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में सफलता हासिल की।
 
                                         
                                         
                                         
                                        