रामबन से 650 किलो भुक्की जब्त, तस्कर फरार
रामबन। रामबन जिले के डिगडोल में जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर मंगलवार देर रात पुलिस ने एक नाके के दौरान 650 किलो भुक्की जब्त की है। अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से भागने में सफल रहा। जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर डिगडोल के पास पुलिस ने एक विशेष नाका लगा रखा रखा था। इस दौरान देर रात गुज़राने वाले वाहनों की जांच हो रही थी कि पुलिस ने एक तेल के टैंकर को रूकने का इशरा किया। नाके को देखकर चालक ने तेल टैंकर को नाके से कुछ दूरी पर ही रोक दिया और मौके से फरार हो गया। पुलिस द्वारा टैंकर की तलाशी लेने पर 33 बैग में छिपा कर रखी गई 650 किलो भुक्की बरामद की गई। पुलिस के अनुसार तस्कर नशे की यह खेप कश्मीर से पंजाब की ओर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने भुक्की अपने कब्ज़े में ले वाहन को जब्त कर लिया है और पुलिस स्टेशन रामबन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है