हैंडलूम की दुकान में लगी भीषण आग, 15 लाख से अधिक का नुकसान
शाहजहांपुर। शाहजहांपुर में मंगलवार की देर रात हैंडलूम की पांच दुकानों में आग लग जाने से रखे करीब 15 लाख का कपड़ा जलकर खाक हो गया। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी। थाना सदर बाजार में शहीद उद्यान के पास स्थित कपड़ों व हैंडलूम की पांच दुकानों में बीती देर रात आग गई। दुकानों के अंदर से धुआं निकलता देख क्षेत्रीय लोगों ने सूचना दुकान मालिकों व दमकल को दी। आनन-फानन में मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची। दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग पर काबू पाया गया। दो दुकानों में रखा लाखों रुपये का कपड़ा जलकर खाक हो गया। आग इतनी भीषण थी की दुकानों के पास स्थित घरों से लोग डरकर बाहर निकल आये। करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में सफल हो सके। आजाद हैंडलूम के मालिक आजाद ने बताया कि उनकी दुकान के अलावा पास की अन्य दुकानों में भी आग लगी थी। आग लगने से उनका लगभग 15 लाख का नुकसान हुआ है। अन्य दुकान में हल्की आग लगी थी। हैंडलूम मालिक द्वारा आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है।
सीओ अग्निशमन रिहान अली ने बताया की पांच दुकानों में आग लगने की खबर मिली थी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया है। आग में हुए नुकसान का आकंलन किया जाएगा तथा आग किन कारणों से लगी है इसकी भी जांच की जाएगी।