सिद्धारमैया अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा रहे : एच विश्वनाथ
कोलार । प्रदेश जेडीएस अध्यक्ष एएच विश्वनाथ ने बुधवार को फिर गठबंधन की समन्वय समिति के प्रमुख सिद्धारमैया पर निशाना साधा और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को सही तरीके से नहीं निभा रहे हैं। उन्होंने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं केवल सिद्धारमैया के बारे में बात नहीं कर रहा हूं। सिद्धारमैया को दोनों दलों को साथ लेना चाहिए और न्यूनतम कार्यक्रम को लागू करना बहुत जरूरी है।
हम अब तक गठबंधन की नीतियों, नियमों को नहीं समझ पाए हैं। यह कौन बताएगा? इसके लिए तो अध्यक्ष होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यूपीए-1 और यूपीए-2 के दौरान सोनिया गांधी गठबंधन समिति की अध्यक्ष थीं और उन्होंने सफलतापूर्वक 10 साल गठबंधन सरकार चलाई। उन्होंने सामान्य न्यूनतम कार्यक्रमों के बारे में भी लिखा और लागू भी किया। मेरा सवाल यह है कि यहाँ यह क्यों नहीं हो रहा है? हालांकि, इन सभी मुद्दों के बावजूद गठबंधन सरकार लंबे समय तक चलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/नूरुद्दीन/मनोहर