रहस्यमय परिस्थितियों में महिला और बच्चे की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिले शव
बेलगावी । रेलवे पुलिस ने बुधवार को शहर के गांधीनगर पुल के पास रेलवे ट्रैक पर रहस्यमयी परिस्थितियों में एक महिला और उसके आठ साल के बेटे के शवों को बरामद किया है। मृतक महिला की पहचान मारुति नगर निवासी रेणुका यल्लप्पा गुटगुड्डी और उसके बेटे लक्ष्मण के रूप में की गई है।
रेणुका की शादी बेलगावी में रहने वाले सब्जी विक्रेता येल्लप्पा से हुई थी। लक्ष्मण उनका सबसे छोटे पुत्र था। रेणुका का पति बुधवार की सुबह से फरार है।
पुलिस को संदेह था कि महिला ने बच्चे के साथ आत्महत्या कर ली होगी लेकिन मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि येल्लप्पा ने उनकी हत्या कर दी है, क्योंकि बच्चे का सिर कटा हुआ पाया गया है। उसके एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया कि हत्या करने के बाद शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया, ताकि इसे आत्महत्या मान लिया जाए। रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।