भीलवाड़ा में भाजपा तीन लाख से आगे
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए शहर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में गुरुवार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। मतगणना से पूर्व कॉलेज परिसर को छावनी बना दिया गया। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे। मतगणना के ताजा रूझान के मुताबिक भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया अभी तीन लाख 7 हजार 424 मतों से कांग्रेस के रामपाल शर्मा से आगे चल रहे है।
भीलवाड़ा में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेडिया व कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के बीच है। शुरुआती रूझानों में भाजपा के सुभाष बहेड़िया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामपाल शर्मा से बढ़त बनाए हुए हैं। सबसे पहले डाक मत गिने गए। डाकमतत्रों में भाजपा के सुभाष बहेड़िया 349 से आगे रहे। चुनाव आयोग इस बार हर विधानसभा में पांच-पांच ईवीएम व वीवीपैट के मत के मिलान के बाद परिणाम घोषित करेगा। इससे अंतिम परिणाम घोषित होने में करीब दो घंटा अतिरिक्त लगेगा।