मतगणना में पिछड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद कृष्णन ने की पूजा
लखनऊ। लखनऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णन ने गुरुवार को मतगणना के शुरुआती दौर में पिछड़ने के साथ ही मनकामेश्वर मंदिर में पूजा की। आचार्य के साथ उनके समर्थकगण भी मौजूद रहे।
मनकामेश्वर मंदिर पहुंचें आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि शाम तक तस्वीर बदल जाएगी। जनता मेरे साथ है। मैने जनता के लिए लड़ाई लड़ी है। मुझे विश्वास है कि जनता के नतीजे मेरे पक्ष में ही आएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी मंदिर में दर्शन पूजन को आया था। ईश्वर पर विश्वास है, इसके लिए वह शिव आराधना करने आये हैं। ईश्वर की कृपा उनके साथ है। वे अंत तक लड़ाई लड़ने में विश्वास रखते है। मनकामेश्वर मंदिर पर पूजा करने के साथ ही आचार्य प्रमोद हनुमान सेतु दर्शन करते हुए रमाबाई मतगणना स्थल के लिए निकल गए।