मथुरा में हेमा मालिनी ने शुरुआत से ही बनायी बढ़त
मथुरा। जिले में गुरुवार सुबह मंडी परिसर में शुरू हुई मतगणना के पहले राउंड में बसपा-सपा-रालोद गठबंधन के उम्मीदवार का मुकाबला भाजपा की उम्मीदवार हेमामालिनी से चल रहा है, जिसमें भाजपा आगे चल रही है। मंडी परिसर में गुरुवार सुबह 1600 सुरक्षाकर्मी एवं जवानों की तैनाती के बीच शुरू हुई लोकसभा चुनावों की मतगणना में भाजपा पार्टी के प्रतिनिधि एवं बसपा-सपा-रालोद महागठबंधन उम्मीदवार कुंवर नरेन्द्र सिंह एवं कांग्रेस के प्रतिनिधि पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मौजूदगी में स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम मशीनों को बाहर निकाला। उसके उपरांत मतगणना शुरू हुई। शुरूआत से ही भाजपा उम्मीदवार हेमामालिनी की बढ़त देखने को मिली, जिसमें उनका मुकाबला गठबंधन उम्मीदवार कुंवर नरेन्द्र सिंह से चल रहा था। साढ़े नौ बजे पहला राउंट कम्पलीट हुआ, जिसमें भाजपा की उम्मीदवार हेमामालिनी को 3112 एवं रालोद गठबंधन को 3062 तथा कांग्रेस को 113 मिले। पहले राउंट में नोटा की संख्या 54 आई है। 14 टेबिलों पर अब दूसरे राउंड की काउंटिंग शुरू हो चुकी है जिसमें हेमामालिनी अपनी बढ़त बनाए हुए हैं।