दरभंगा । दरभंगा संसदीय क्षेत्र से मतगणना के इक्कीसवें व अंतिम राउण्ड की गिनती के बाद राजग उम्मीदवार भाजपा के गोपालजी ठाकुर ने विपक्षी गठबंधन उम्मीदवार राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को सीधेे मुकाबले में 2,69,222 मतों से पराजित कर दिया। अभी अधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है।
गुरुवार को स्थानीय बाजार समिति में दरभंगा संसदीय क्षेत्र से राजग उम्मीदवार गोपालजी ठाकुर को कुल 5,86,374 मत प्राप्त हुए, जबकि विपक्षी गठबंधन के उम्मीदवार राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी को 3,16,152 मतों से संतोष करना पड़ा। यहां नोटा में 20475 मत पड़े हैं। इसके अलावा बसपा उम्मीदवार मो. मुख्तार को 11266, निर्दलीय सरोज कुमार चौधरी को 4403, अब्दुल अजीज को 2560, पंकज कुमार सिंह को 2778, संजय पासवान को 4383 और शगुनी राय को 13,815 मत प्राप्त हुए हैं। पोस्टल बैलेट की गणना की जा रही है। मतगणना के अंतिम परिणाम में आंशिक फेरबदल संभव है।