लोस मतगणना रुझान : दक्षिण कोलकाता से 4.81 लाख मतों के अंतर से टीएमसी उम्मीदवार आगे
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की दक्षिण कोलकाता संसदीय सीट पर तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार माला रॉय ने भारी मतों का अंतर बरकरार रखा है। अपराह्न 1:45 बजे चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक यहां से भाजपा उम्मीदवार चंद्र कुमार बोस की तुलना में माला रॉय ने 4 लाख 81 हजार 714 मतों का अंतर बरकरार रखा है। यह इतना बड़ा अंतर है कि इसे पाटना संभव नहीं। इसलिए माला रॉय की जीत तय मानी जा रही है।
दक्षिण कोलकाता सीट से पहले ममता बनर्जी ने लगातार छह बार जीत दर्ज की थी और 2011 में मुख्यमंत्री बनने तक वह इसी सीट से सांसद थीं। माला रॉय की जीत लगभग सुनिश्चित होने के बाद इलाके में जश्न का माहौल है। हालांकि यहां का नजारा गजब का है। भले ही चंद्र कुमार बोस हार रहे हैं लेकिन भाजपा कार्यकर्ता यहां जश्न मना रहे हैं। इसकी वजह देश में भाजपा को भारी बहुमत मिल रही है। इसके अलावा प्रदेश में भी पार्टी को कम से कम 18 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है इसलिए चंद्र कुमार बोस की हार के बावजूद कार्यकर्ता उतने अधिक मायूस नहीं हैं।