फ्रांस के राष्ट्रपति ने मोदी को फोन पर दी जीत की बधाई
पेरिस । फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने भारत में 17वीं लोकसभा के चुनावों में शानदार जीत हासिल करने के लिये नरेंद्र मोदी को फोन पर बधाई दी है। फ्रांस के विदेश मंत्रालय और मिनिस्ट्री ऑफ यूरोप के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी।
फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और फ्रांस दोनों देश एक साथ काम करेंगे और सुरक्षा के लिए एक दूसरे को सहयोग करेंगे।साथ ही हमारे युवाओं के बीच आदान-प्रदान जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि इसके बाद मोदी ने सुरक्षा मुद्दों पर साथ खड़े रहने के लिए फ्रांस को धन्यवाद दिया।