देवेगौड़ा ने पौत्र प्रज्जवल को इस्तीफा न देने की सलाह दी

बेंगलुरु । पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने अपने पौत्र प्रज्ज्वल रेवन्ना को इस्तीफा न देने की सलाह दी है।
शनिवार काेे पार्टी के लोगों ने बताया कि एचडी देवगौड़ा ने प्रज्ज्वल को अपनी सीट से इस्तीफा नहीं देेेेने की सलाह दी है। उल्लेखनीय है कि प्रज्ज्वल ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि वह भाजपा के जीएस बसवाराजू के खिलाफ तुमकुरु से हारने वाले अपने दादा एचडी देवगौड़ा के लिए सीट खाली करने के इरादे से इस्तीफा देंगे।प्रज्ज्वल ने कहा था कि उन्होंने पूरी रात इस बारे में सोचा और इस निर्णय पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि वे हासन लोकसभा क्षेत्र के लोगों का अनादर करने का इरादा नहीं रखते लेकिन जेडीएस के कैडर के विश्वास को बहाल करने के लिए यह जरूरी है। इसलिए उन्होंने अपना इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने सीट छोड़ने की पेशकश करते हुए इच्छा जताई कि एचडी देवगौड़ा अपनी पारम्परिक सीट हासन से चुनाव लड़कर विजयी हों। 
बता दें कि प्रज्ज्वल रेवन्ना एचडी देवगौड़ा के पौत्र हैं और उनके पिता एचडी रेवन्ना कर्नाटक की गठबंधन सरकार में लोक निर्माण मंत्री हैं। देवेगौड़ा साल 2014 के आम चुनावों में हासन से जीते थे लेकिन इसबार प्रज्ज्वल को राजनीति में लाने के लिए उन्होंने खुद अपनी सीट छोड़कर तुमकुरु से चुनाव लड़े थे, जहां उनकी हार हो गई। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.