जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिली संदिग्ध वस्तु, वाहनों की आवाजाही रूकी

राजौरी । जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्लर चौक के पास सेना द्वारा संदिग्ध वस्तु देखे जाने पर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है।

सोमवार सुबह सेना रोड ओपनिंग टीम के जवानों को जम्मू-राजौरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्लर चौक के पास एक संदिग्ध वस्तु मिली जिसके बाद एहतियातन मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने संदिग्ध वस्तु की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर बुला लिया। खबर लिखे जाने तक संदिग्ध वस्तु की जांच जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.