उत्कृष्ट योगदान के लिए 35 चिकित्सकों को अचीवर अवार्ड

गाजियाबाद। मेडिकल वेलफेयर एसोसिएशन (एमडब्ल्यूए) ने चिकित्सा और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 35 हस्तियों को अचीवर अवार्ड-2019 से सम्मानित किया है। इस मौके पर देश के कई जाने-माने चिकित्सक और पत्रकार उपस्थित रहे।
वसुंधरा स्थित गोल्डन ट्यूलिप होटल में प्रॉपशॉप के सहयोग से डॉक्टर्स अचीवर अवार्ड-2019 समारोह का रविवार की शाम भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, संस्था के निदेशक डॉ गौरव मित्तल, उमा अय्यर, डॉ एच.पी. भाटिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद एलोपैथिक, होम्योपैथी और आयुर्वेद की चिकित्सा पद्धति की आधुनिक प्रणालियों, मरीजों की समस्याओं और उसके समाधान पर एक विशेष संगोष्ठी के तहत परिचर्चा की गई। खासकर चिकित्सा क्षेत्र में कोलेबरेटिव तरीके से काम करके सतत विकास लक्ष्यों तक कैसे पहुंचें।
चिकित्सा क्षेत्र में परामर्शदाता की भूमिका और डॉक्टरों के लिए डिजिटल ब्रांडिंग कितनी महत्वपूर्ण है, विषय पर पैनल में शामिल वरिष्ठ पत्रकार जितेन्द्र बच्चन, सुश्री योत्सना अत्री, विवेक पटेरिया, शिखा ठाकुर, डॉ मोहित श्रीवास्तव, प्रवीण द्विवेदी, सीमा पुंडीर, डॉ पीयूष जुनेजा, डॉ प्रशांत भसीन, विपिन खटाना और डॉ सुनील सागर ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.