कानपुर से लखनऊ आ रहे एसटीएफ का वाहन क्षतिग्रस्त, एक की मौत, पांच घायल
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम अपने वाहन कानपुर से लखनऊ आ रही थी तभी उन्नाव के सोहरामऊ के पास गाय के अचानक आ जाने से अनियंत्रित होकर पलट गई और क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में आरक्षी अवनीन्द्र बाजपेई की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विनोद सिंह, मुख्य आरक्षी रुद्र नारायण, आरक्षी राजेश सिंह और आरक्षी आलोक पाण्डेय गंभीर रूप से घायल हो गए। सोमवार की सुबह कानपुर से एक अभियान को पूरा कर लौट रही एफटीएफ की वाहन स्कार्पियो उन्नाव के सोहरामऊ में गांव आशाखेड़ा के पास में गाय के सामने आने से अनियंत्रित हो गई। गाय को बचाने में स्कार्पियो के चालक ने वाहन को अचानक से मोड़ा और डिवाइडर से टकराकर वाहन श्रतिग्रस्त हो गया। इस घटना में स्कार्पियो वाहन में सवार सभी लोग घायल हो गए। जब घायलों को लखनऊ के ट्रामा सेंटर भेजा गया।
ट्रामा सेंटर में उपचार से पहले ही आरक्षी अवनीन्द्र बाजपेई को चिकित्सकों की टीम ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाकि घायलों को उपचार शुरु कर दिया। घायलों निरीक्षण अरुण कुमार सिंह को ज्यादा चोंट आई है। वहीं आरक्षी राजेश सिंह की चोंट भी गहरी बतायी जा रही है।