सुमलता अंबरीश की जीत पर मंड्या के लोगों को मुफ्त खिलाया खाना
मैसूरु । मंड्या लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश के लोकसभा चुनाव जीतने की खुशी में रघु नामक कैंटीन संचालक ने मंगलवार को मंड्या के लोगों को मुफ्त भोजन कराया।
मांड्या लोकसभा सीट से सुमलता अंबरीश ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की है। इसी खुशी में उन्होंने आज मंड्या के लोगों को मुफ्त भोजन कराया। रघु ने कहा कि मंड्या में सुमलता अंबरीश की जीत की खुशी में उन्होंने बिना पैसे लिये लोगों से भोजन की पेशकश की। जब मंड्या के पूर्व कांग्रेसी नेता वहां खाना खाने गए तो रघु ने उनसे भी पैसे लेने से इनकार कर दिया। इसे देखते हुए विजयी उम्मीदवार सुमलता ने उससे संपर्क किया और उसे मंड्या आने के लिए आमंत्रित किया।