प्राधिकरण ने कर्नाटक से तमिलनाडु को जून के कोटे का 9.19 टीएमसी फीट पानी छोड़ने को कहा
बेंगलुरु । कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण ने मंगलवार को कर्नाटक से कहा कि उसके जलाशयों में पानी के सामान्य होने पर तमिलनाडु को जून माह के कोटे का 9.19 टीएमसी फीट पानी छोड़ा जाए।
केंद्रीय जल आयोग के अध्यक्ष एच मसूद हुसैन की अध्यक्षता में नई दिल्ली में हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष देश के मौसम विभाग ने सामान्य मानसून का अनुमान लगाते हुए कर्नाटक को बिलीगुंडलु अंतरराज्यीय जल गेज केंद्र से तमिलनाडु को 9.19 टीएमसी फीट पानी छोड़ना सुनिश्चित करना चाहिए।
बैठक के बाद हुसैन ने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि कर्नाटक को अपने कावेरी बेसिन जलाशयों से तमिलनाडु को जून के कोटे का पानी छोड़ना चाहिए। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण अधिसूचना के अनुसार, कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए 9.19 टीएमसी फीट पानी का जून कोटा जारी करना था।