बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद अहमदाबाद जेल के लिए रवाना

प्रयागराज। पूर्व सांसद व बाहुबली अतीक अहमद को सोमवार की सुबह ही प्रयागराज नैनी जेल से वाराणसी हवाई अड्डा के लिए रवाना कर दिया गया, जहां से उन्हें गुजरात साबरमती सेंट्रल जेल अहमदाबाद भेजा गया है। माफिया अतीक अहमद अपहरण, हत्या, धन उगाही के सैकड़ों मामले में नैनी जेल में बंद थे। देवरिया जेल में लखनऊ के व्यापारी को मारपीट का आरोप लगने पर 23 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट ने अतीक को गुजरात की जेल में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। जिस पर राज्य सरकार ने 25 अप्रैल को इस बाबत गुजरात सरकार को पत्र लिखा था। अतीक अहमद को सोमवार सुबह हाई सिक्योरिटी में एम्बुलेंस में बैठाकर वाराणसी के लिए ले जाया गया।

 लोकसभा चुनाव के दौरान ही अतीक को प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था। नैनी सेन्ट्रल जेल के डिप्टी जेलर, सीओ दारागंज और एसआई रवीन्द्र यादव ने रविवार की रात बताया था कि सोमवार सुबह पांच बजे नैनी जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अहमद को पहले वाराणसी ले जाया जाएगा। उसके बाद फ्लाइट से अहमदाबाद जेल भेजा जाएगा। अतीक अहमद पर लखनऊ के कारोबारी को गुर्गों से अगवा करवा कर देवरिया जेल में पीटने का भी आरोप है। साथ ही अतीक पर जमीन कारोबारी मोहित अग्रवाल की कई कम्पनियों को जबरन अपने लोगों के नाम ट्रांसफर कराने का भी आरोप है। अतीक अहमद पर बसपा के विधायक रहे राजू पाल की हत्या का भी आरोप है। प्रयागराज के कई थानों में अतीक अहमद पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, समेत कई दर्जन संगीन मामले दर्ज हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.