पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया का बैग ट्रेन से चोरी
फरीदाबाद । बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भारतीय जनता पार्टी नेता जयभान सिंह पवैया का ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर बैग चोरी हो गया। वह मंगलवार रात दक्षिण एक्सप्रेस (12721) से ग्वालियर से दिल्ली जा रहे थे। यह वारवात प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोच (एसी-2) में हुई। बैग में पचास हजार रुपये नकद और अन्य जरूरी कागजाद थे। हजरत निजामुद्दीन जीआरपी ने पवैया की सूचना पर जीरो एफआईआर दर्ज कर उसे फरीदाबाद जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया।इस घटना से रेलवे के सुरक्षित सफर और सामान की सुरक्षा के दावे पर बड़ा सवाल उठा है। भाजपा नेता के साथ हुई इस वारदात की सूचना से जीआरपीएफ और आरपीएफ में हड़कंप मच गया। बैग में 50 हजार रुपये, चेक बुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, सीजीएचएस कार्ड, कपड़े और कुछ अन्य सामान था। जीआरपी फरीदाबाद ने आसपास का चप्पा-चप्पा छाना तो पवैया का बैग बुढ़िया नाले और यार्ड के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। उसमें नकदी और एटीएम कार्ड नहीं था। हद तो यह है चोरों ने उनके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर 25 हजार रुपये भी निकाल लिए।
पूर्व मंत्री पवैया के मुताबिक तड़के करीब 3.35 बजे उनकी नींद टूटी। उन्होंने सीट नंबर 33 और 34 के नीचे झांककर देखा तो उनका बैग नहीं था। ट्रेन इसके पहले फरीदाबाद ओल्ड स्टेशन पर रुकी थी। जीआरपी थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया है कि बैग में 50 हजार रुपये और एटीएम कार्ड नहीं है। बाकी दस्तावेज और कपड़े को चोरों ने हाथ नहीं लगाया। बैग की एक जेब में 3450 रुपये भी मिले हैं। उन्होंने कहा, पवैया ने अपने एटीएम कार्ड के पीछे पिन नंबर लिख रखा था। इस वजह से चोरों ने उनके कार्ड का प्रयोग कर रुपये निकाल लिए।