नशे पर रोक के लिए जींद, फतेहाबाद और सिरसा के एसपी से लिया जाएगा फीडबैक : सुनीता दुग्गल
जींद । सिरसा की भाजपा सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रदेश और खासकर सिरसा संसदीय क्षेत्र में नशे की गिरफ्त में आने से युवा अपनी जान गंवा रहे हैं और अनेक परिवार बर्बाद हो रहे हैं। इसलिए अब सामाजिक संगठनों, प्रशासन, नगर परिषद और पंचायतों के साथ मिलकर नशा तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए ठीकरी पहरा भी शुरू कराएंगी ताकि अगर रात को कोई नशा तस्कर नशे की खेप लेकर आए तो उसे पकड़ा जाए। सिरसा, फतेहाबाद और जींद के एसपी से नशे के सामान की तस्करी रोकने को लेकर फीडबैक लिया जाएगा। सांसद सुनीता दुग्गल बुधवार को पत्रकारों से बातचीत कर रही थी। नशे की तस्करी रोकने के लिए ठीकरी पहरा लगाने से लेकर कानून और कड़े करने की मांग वह संसद में उठाएंगी। इसके अलावा प्रदेश के सरकारी स्कूलों के अध्यापकों को परीक्षा परिणाम के प्रति जवाबदेह बनाया जाएगा। जब चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए बड़ी-बड़ी सिफारिशों की जरूरत पड़ती है तो फिर कोई वजह नहीं होनी चाहिए कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में दाखिले के लिए अभिभावक और बच्चे तैयार नहीं होते। इस स्थिति को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल नशा तस्करी रोकने के लिए अभी कानून उतने कठोर नहीं हैं, जितने होने चाहिए। इसलिए संसद में नशा तस्करों के खिलाफ कड़े कानून बनाने की मांग उठाएंगी। सामाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए पीयर इंटरवेंशन प्रोग्राम भी शुरू करने जा रही हैं जिसके तहत छोटे-छोटे बच्चों की एक टीम बना कर उनको अन्य बच्चों के लिए प्रेरणास्रोत बनाया जाएगा, ताकि बच्चे अपने रास्तों से नहीं भटकें। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने से जुड़े सवाल पर दुग्गल ने कहा कि अब अध्यापकों की जवाबदेही परीक्षा परिणाम को लेकर भी तय की जाएगी ताकि सरकारी स्कूलों में भी एडमिशन लेने के लिए चंडीगढ़ के सरकारी स्कूलों की तरह होड़ लग सके। इस मौके पर उनके साथ मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन मनीष उर्फ बबलू गोयल भी थे।