किक बॉक्सिंग में जिले के खिलाडिय़ों ने जीते 4 स्वर्ण व एक कांस्य पदक

फरीदाबाद । नेपाल की राजधानी काठमांडू में 1 से 4 जून तक आयोजित नेपाल ओपन अंतरराष्ट्रीयकिक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में फरीदाबाद के खिलाडिय़ों ने 4 स्वर्ण एवं एक कांस्य पदक जीता है। प्रतियोगिता काठमांडू के दशरथ रंगशाला इंडोर स्टेडियम में राष्ट्रीय किक बॉक्सिंग संघ नेपाल के तत्वावधान में संपन्न नेपाल ओपन इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में 54 सदस्यीय भारतीय दल ने हिस्सा लिया।  भारतीय दल ने 38 स्वर्ण पदक, 14 रजत पदक एवं 9 कांस्य पदक हासिल किए। वाको इण्डिया किक बॉक्सिंग महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन सदस्य सचिव राष्ट्रीय खेल परिषद् नेपाल के केशब कुमार बिस्ता ने किया एवं समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री एवं संसद सदस्य प्रकाश मान सिंह ने सभी खिलाडियों के मैडल पहनाकर सम्मानित किया। हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक प्रदेश महासचिव संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की इस 54 सदस्यीय भारतीय टीम में 4 खिलाड़ी फरीदाबाद के थे।   पदक जीतने वालों में कुलदीप कुमार ने लौ किक इवेंट के 63.5 किलोग्राम में स्वर्ण,रविंदर सिंह ने लौ किक इवेंट के 75 किलोग्राम में स्वर्ण पदक, नेहा सैनी ने लौ किक के 60 किलोग्राम में स्वर्ण पदक व निश्चल ने लाइट कांटेक्ट इवेंट के 69 किलोग्राम में स्वर्ण पदक एवं पॉइंट फाइट इवेंट में रजत पदक शामिल है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published.