मंडियों में पड़ी सरसों पर पुलिस का पहरा

झज्जर । झज्जर शहर अनाज मंडियों में सरसों की खरीद को लेकर पुलिस तैनात कर दी गई है। बुधवार को शहर की अनाज मंडी के तीनों गेट पुलिस ने सील कर दिए हैं। अनाज मंडी के दरवाजों पर पुलिस की ओर से ताले लगाए गए हैं। मंडी में बड़े और कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि पहले अनाज मंडियों के अंदर पड़ी हजारों क्विंटल सरसों की खरीद की जाएगी। उसके बाद बाहर से किसान सरसों अंदर लेकर आ सकेंगे।
हालांकि अनाज मंडी के व्यापारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी नहीं दी गई है। जिससे व्यापारियों में काफी रोष है। बताया गया है कि शहर की अनाज मंडी के तीनों गेटों को मंगलवार रात ही ताले लगाकर उन्हें सील किया गया है। बुधवार को मंडी के प्रधान श्रीभगवान व पूर्व प्रधान नरेन्द्र ने बताया कि अधिकारी उन्हें स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। मौजूदा पुलिसकर्मी भी रटा-रटाया जवाब देकर उन्हें टरकाने आने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने ऊपर से आदेश होने की बात कह रहे हैं, जिसके चलते
अनाज मंडी एसोसिएशन की बैठक भी बुलाई गई है। हालांकि सरसों की बिक्री के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले किसानों के लिए यह एक अच्छी खबर साबित हो
सकती हैं। क्योंकि झज्जर और मातन हेल की मंडी में खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से आढ़तियों के पास भी जाकर इस बात का ब्यौरा लिया गया है कि उनके यहां कितने किसानों की कितनी सरसों की खरीद होनी अभी बाकी है। इससे
अंदाजा लगाया जा सकता है कि पहले जिन किसानों ने आवेदन किया है,उनकी सरसों पहले खरीदी जाएगी और बाद में बाहर वालों की। 
यह बोले मंडी यूनियन के प्रधानअनाज मंडी प्रधान श्रीभगवान ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मंडी के तीन गेटों पर जो ताले लगाए है वह गलत तरीका है। कारण कि मंडी में कई आढ़तियों की रिहायश भी है। जिन्हें अपने काम के लिए मंडी से बाहर आना- जाना पड़ता है। किसी की कोई मजबूरी है तो वह बाहर कैसे जाएगा। बेहतर होता कि प्रशासन अपना यहां मंडी के गेट पर सिक्योरिटी गार्ड खड़ा करता। लेकिन तालाबंदी करना गलत है।

                 यह बोली एसडीएम:एसडीएम झज्जर शिखा का कहना है कि प्रशासन की मंशा किसी को परेशान करने की नहीं है। मंडी में कई हजार
क्विन्टल सरसों पड़ी है। पहले उसकी खरीद कराई जाएगी। उसके बाद ही यहां दूसरी सरसों आएगी। प्रशासन का यह कदम सरसों की कालाबाजारी को रोकने के लिए
है किसी को परेशान करने के लिए नहीं है।

यह कहना है मार्किट कमेटी सचिव का:मार्केट कमेटी सचिव विजय कुमार ने मंडी के गेटों पर ताले लगाने के मामले में पूरी तरह अनभिज्ञता जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें ताले लगाने की पूरी जानकारी नहीं है, लेकिन  यह सही है कि प्रशासन द्वारा मंडी में तालाबंदी की गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.