एक्सिस बैंक के एटीएम में लगी आग, मशीन और नगदी जलकर राख

इटावा। इटावा जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत में विकास भवन के बगल में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने से हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने एटीएम मशीन को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस व फायर विभाग की टीम ने घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि आग पर काबू पाए जाने तक एटीएम मशीन समेत उसमें रखी नगदी जलकर राख हो चुकी थी।

कलेक्ट्रेट ऑफिस के सामने बने विकास भवन के बगल में लगे एक्सिस बैंक के एटीएम में गुरुवार को देर रात शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। एटीएम मशीन और उसमें रखी नगदी राख में तब्दील हो गई। एक्सिस बैंक के मैनेजर ऋषि ने बताया कि एटीएम में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। हालांकि अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है लेकिन इससे काफी नुकसान पहुंचा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.