अपराधी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, दो एसआई घायल
चोपड़ा। उत्तर दिनाजपुर जिले में चोपड़ा थानांतर्गत लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के डांगापाड़ा ग्राम में गुरुवार देर रात एक अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर ही हमला हो गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस टीम पर गोलियां चलाई गई और उनपर धारदार हथियारों से हमला भी किया गया। इस घटना में पुलिस के दो सब इंस्पेक्टर घायल हो गये। एक घायल पुलिस अधिकारी को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि दुसरे पुलिस अधिकारी को सिलिगुड़ी के एक गैर सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल पुलिस अधिकारियों के नाम पिंटू बर्मन और प्रवीन गुरुंग बताये जा रहे हैं। दोनों ही चोपड़ा थाने में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार देर रात चोपड़ा थाने की पुलिस लक्ष्मीपुर ग्राम पंचायत के डांगापाड़ा ग्राम में सौदागर नामक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार करने गई थी। सौदागर के घर पहुंचते ही अपराधियों ने पुलिस टीम पर बम गोली और धारदार हथियारों से हमला कर दिया। एक गोली सब इंस्पेक्टर पिंटू बर्मन के पेट में लगी जबकि सब इंस्पेक्टर प्रवीन गुरुंग के सिर पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें घायल कर दिया गया। इसके बाद इस्लामपुर से बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और सौदागर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि सौदागर इलाके का कुख्यात अपराधी है और उसके खिलाफ थाने में कई गम्भीर मामले दर्ज हैं।