छपरा – मथुरा सुपर फास्ट समेत पांच ट्रेनों में लगेगा अतिरिक्त कोच, यात्रियों को सहूलियत

छपरा । पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते चलने वाली ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची के यात्रियों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन की ओर से अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे। पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ संजय यादव ने बताया कि अब अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है, जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके। इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही ट्रेनों के प्रस्थान समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम होगी या आरक्षण कन्फर्म हो जायेगा। उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी अंकुश लगाने में रेल प्रशासन को सफलता मिली है। 22531 छपरा – मथुरा सुपर फास्ट ट्रेन में 10 जून 2019 को छपरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा और  22532 मथुरा – छपरा सुपर फास्ट ट्रेन में 10 जून 2019 को मथुरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की गई है। 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 09, 10 एवं 11 जून 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की गई है और 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 10 एवं 11 जून, 2019 को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जायेगा। इसी तरह 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 12 जून, 2019 को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.