चौपारण में भीषण सड़क दुर्घटना, 9 लोगों की मौत, 24 से ज्यादा घायल
हजारीबाग। जिले के चौपारण थाना क्षेत्र अंतर्गत दनुआ घाटी में जीटी रोड पर सोमवार तड़के भीषण सड़क दुर्घटना में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 से अधिक घायल हुए हैं। सभी घायलों का चौपारण स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से 12 लोगों को हालत गंभीर होने के कारण रेफर कर दिया गया है।