मोदी शंघाई सहयोग संगठन की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए बिश्केक पहुंचे

बिश्केक(किर्गिजस्तान) । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन(एससीओ) की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए गुरुवार अपराह्न बिश्केक पहुंचे। मानस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर वरिष्ठ अधिकारियों और बिश्केक में नियुक्त भारतीय राजनयिकों ने उनके अगवानी की।

बिश्केक जाने के लिए मोदी ने पाकिस्तान के वायु क्षेत्र का उपयोग नहीं किया। उनका विशेष विमान अपेक्षाकृत लंबे मार्ग से ओमान, ईरान और मध्य एशिया के देशों से होता हुआ बिश्केक पहुंचा।

मोदी एससीओ बैठक में भाग लेने के साथ ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान भारत-किर्गिजस्तान द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। प्रधानमंत्री का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है।

आठ देशों वाले एससीओ संगठन में भारत और पाकिस्तान को वर्ष 2017 में पूर्ण सदस्य के रूप में शामिल किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.