कोलकाता की घटना के विरोध में देशभर के चिकित्सक शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर करेंगे काम
बीकानेर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की ओर से राजस्थान समेत देशभर में 14 जून (शुक्रवार) को काला दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत अस्पतालों में डॉक्टरों द्वारा मुंह पर काली पट्टी बांधकर काम किया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बीकानेर सिटी ब्रांच के अध्यक्ष डॉ. अबरार ने गुरुवार को बताया कि अभी पिछले दिनों कोलकाता के एनआरएस मेडिकल कॉलेज में 85 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिस पर मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों के साथ मारपीट की थी। इसके विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशभर में विरोध-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगा।डॉ. अबरार के अनुसार सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर मुंह पर काली पट्टी बांधकर अपनी सेवाएं देंगे, वहीं एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्ट्रेट में सांकेतिक धरना देगा। यह विरोध-प्रदर्शन सुबह 10 से 12 बजे तक किया जाएगा।