नगीन लेक में दो हाउसबोटों में लगी आग

श्रीनगर । श्रीनगर शहर के नगीन लेक में रविवार व सोमवार की मध्य रात्रि के दौरान दो हाउसबोटों में अचानक आग लग गई। इस आगजनी की घटना में दोनों हाउसबोटस जलकर राख हो गई।

जानकारी के अनुसार मोहम्मद युसुफ बट्टू नामक व्यक्ति की हाउसबोट न्यू परफ्यूम गार्डन और गुलाम अहमद बट्टू नामक व्यक्ति की हाउसबोट फीनिक्स में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिस समय हाउसबोटों में आग लगी तो उस समय कोई भी पर्यटक हाउसबोटों में नहीं रूका हुआ था।  हाउसबोट मालिकों के करीबी रिश्तेदारों में से एक समीर बख्तू के अनुसार जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची तब तक 80 प्रतिशत हाउसबोट क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इस आगजनी की घटना में हाउसबोटों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।  वहीं दूसरी ओर हाउसबोट मालिकों ने नगीन झील और डल झील में विशेष अग्निशामक की मांग की है लेकिन विभाग उनकी मांग पर गौर नहीं हर रहा है। हाउसबोट मालिकों का कहना है कि हाउसबोट्स को मोटर बोटस में फायर टेंडर की आवश्यकता होती है जो जल्द मौके पर आ सकें और आग बुझाने में समय रहते मदद मिले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.