मैच और एयर स्ट्राइक की तुलना नहीं की जा सकती हैः पाक सेना

पाक टीम का कोच बनने के बाद ही दूंगा नसीहतः रोहित शर्मा 
पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने के प्रस्ताव को चीन, तुर्की ने रोका

नई दिल्ली । आईसीसी वर्ल्ड कप में भारत के हाथों मिली करारी शिकस्त को पाकिस्तान पचा नहीं पा रहा है। इसका मलाल टीम प्रशंसकों के अलावा सियासतदानों और अफसरों में भी देखने को मिल रहा है। टीम इंडिया की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बधाई के लिए किए गए ट्वीट पर डीजी आईएसपीआर मेजर जनरल असिफ गफूर की तीखी प्रतिक्रिया आई है। मंगलवार को पाकिस्तान से छपे लगभग सभी समाचापत्रों ने इसे अपने प्रथम पृष्ठ पर प्रमुखता से जगह दी है। दैनिक जंग, पाकिस्तान और दुनिया ने इसे ‘मैच और स्ट्राइक की तुलना नहीं की जा सकती है’ के ही शीर्षक से छापा है। गौरतलब है कि अपने बधाई संदेश में अमित शाह ने कहा था कि टीम इंडिया द्वारा पाकिस्तान पर एक और आयरिश स्ट्राइक और नतीजा वही निकला। इसपर मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा ‘मैच और स्ट्राइक की तुलना नहीं की जा सकती है। श्रीमान अमित शाह जी, आपकी टीम अच्छा खेली और जीती। दो विभिन्न मामलों की एक दूसरे से तुलना नहीं की जा सकती है। अगर आपको शक है तो कृपया 28 फरवरी 2019 को हमारी नौशेरा की जवाबी स्ट्राइक और भारतीय वायुसेना को दिए गए जवाब का नतीजा देख लें, जिसमें दो भारतीय युद्धक विमान गिराए गए’।
दैनिक जंग ने भारत-पाक मैच के संदर्भ में ही रोहित के एक मजाकिया बयान को भी प्रथम पृष्ठ पर जगह दी है। इसमें उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तानी बल्लेबाजों  को नसीहत देने पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि वह तब नसीहत देंगे जब पाकिस्तानी टीम के कोच बनेंगे।
रोजनामा पाकिस्तान और नवाएवक्त ने सोशल मीडिया पर चल रही उस खबर को भी अपने प्रथम पृष्ठ पर जगह दी है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पिछले जन्म में सर सैय्यद अहमद खान होने का दावा किया गया है। दैनिक पाकिस्तान ने इसे ‘कहां राजा भोज और कहां गंगू तेली’ के शीर्षक से चलाया है तो नवाएवक्त ने इसे हास्यादपद रिपोर्ट करार दिया है। दोनों अखबारों ने लिखा है कि भारतीय मीडिया का दावा है कि मोदी का यह दूसरा जन्म है जबकि पहले के जन्म में वह सर सैय्यद अहमद खां थे। इसमें यह भी कहा गया है कि यह भारत की कोई साजिश नहीं है बल्कि इसमें अमेरिका के एक रिसर्च सेंटर की राय भी शामिल है। दैनिक जंग ने इस्लामाबाद द्वारा भारत के लिए पाकिस्तानी हवाई सीमा के इस्तेमाल पर पाबंदी में 28 जून तक विस्तार किए जाने की खबर को भी जगह दी है। इससे भारतीय विमानन कंपनियों को जहाजों के लंबे सफर और अतिरिक्त खर्च का बोझ सहना पड़ रहा है।
 रोजनामा एक्सप्रेस न्यूज ने अमेरिका के आर्लेन्डो में जारी फाइनेंशियल टॉस्क फोर्स (एफएटीएफ) सम्मेलन में भारत द्वारा पाकिस्तान को ब्लैक लिस्ट करने के लिए लाए गए प्रस्ताव को जगह दी है। इसमें अखबार ने लिखा है कि फिलहाल इस प्रस्ताव को चीन, तुर्की और मलेशिया ने रोक दिया है। हालांकि भारत के पास इसके लिए दूसरा मौका अभी है।
दैनिक पाकिस्तान ने कश्मीर के अनन्तनाग जिले में हुई मुठभेड़ को भारत सरकार की दहशतगर्दी करार देते हुए इसमें मारे गए 2 आतंकवादियों को कश्मीरी नौजवानों की शहादत करार दिया है। वहीं नवाएवक्त ने सीमा के दोनों तरफ हुई गोलाबारी को भारतीय सेना की टार्गेटेग फायरिंग लिखा है। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपनी पार्टी के सांसदों से विपक्ष  के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने, उनका डटकर मुकाबला करने और बोलने नहीं देने की अपील को अधिकतर अखबारों ने मुख्य शीर्षक बनाया है। साथ ही पार्लियामेंट की कार्रवाई के दौरान शहबाज शरीफ के सम्बोधन के खिलाफ सत्तापक्ष और फिर जरदारी का प्रोडक्शन वारंट जारी न होने पर हुए विपक्ष के शोर-शराबे व हंगामे की खबरों को भी पाकिस्तानी समाचारपत्रों ने प्रमुखता से छापा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.