जमीनी कार्यकर्ता हैं जे पी नड्डा: भाजयुमो

बेगूसराय । भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में जेपी नड्डा को सर्वसम्मति से कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने से भाजपा एवं भाजयुमो कार्यकर्ताओं में खुशी है। भाजयुमो के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन ने मंगलवार को कहा कि यह बिहार के लिए एक और उपलब्धि है। जेपी नड्डा शुरू से बिहार से जुड़े रहे हैं। अपनी शिक्षा भी पटना विश्वविद्यालय से की है। बीए और एलएलबी की परीक्षा पटना से ही पास की है। प्रारंभ से ही विद्यार्थी परिषद से जुड़े जेपी नड्डा पहली बार 1983 में हिमाचल प्रदेश से विधायक चुने गए थे। उसके बाद राज्य और केंद्र में मंत्री रहे। एक जमीनी कार्यकर्ता को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
मौकेपर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय सिंह, वरिष्ठ नेता अमरेंद्र कुमार अमर, भाजयुमो के प्रदेश मीडिया प्रभारी मृत्युंजय कुमार वीरेश सहित कई नेताओं ने जे पी नड्डा को बधाई दी और कहा की जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने से भारतीय जनता पार्टी इसी मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.