ट्रेक्टर जलाने वाला नक्सली गिरफ्तार
बीजापुर । बेदरे थाना से उप निरीक्षक निर्मल जांगड़े, नरेश बंजारे के नेतृत्व में जिला बल एरिया डॉमिनेशन एवं फरार आरोपियों की तलाश में ग्राम मुरकीनार की ओर रवाना हुआ था। मुखबिर की सूचना पर मुरकीनार, मुकरम के मध्य जंगल से एक स्थायी वारंटी नक्सली तेलम चिन्ना पिता इरमा (45) निवासी मुकरम थाना कुटरू को मंगलवार की देर शाम पकड़ा गया। आरोपी वर्ष 2009 में ग्राम बंदेपारा में धान से भरे ट्रैक्टर को आग लगाने की घटना में शामिल था। उसकी तलाश लम्बे समय से थी। आरोपी के विरुद्ध धारा 435, 147, 148, 149 भादंवि 25, 27 आर्म्स एक्ट में न्यायालय द्वारा एक स्थायी वारण्ट जारी होने से थाना बेदरे में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।