हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत

बांदा । विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते बुधवार को हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर पिता-पुत्र की करंट लगने से मौत हो गई। इस घटना के बाद गुस्साये परिवार के लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
गिरवां थानाध्यक्ष अरविंद त्रिवेदी ने बताया कि ग्राम वण्डे में रहने वाले एक किसान के घर में बुधवार को आग लग गई। पड़ोसी के घर लगी आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों के साथ पप्पू (42 वर्ष) अपने बेटे शफीक (18 वर्ष) के साथ घटनास्थल पर जाने लगा। 
इसी बीच हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर उन दोनों के ऊपर जा गिरा। करंट की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों ने शवों को लेकर हंगामा शुरु कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। 
विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते लगातार हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को ग्राम पचोखर में कलहरा माइनर के पास हाईटेंशन लाइन टूट जाने से दो गायों की मौत हो गई थी। इसको लेकर ग्रामीणों ने अपना रोष जताया था कि विद्युत विभाग जल्द ही इन जर्जर लाइनों को ठीक कर लें ताकि कोई बड़ी घटना न हो। पुलिस अधीक्षक गणेश शाह व एसडीएम नरैनी वंदिता श्रीवास्तव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था, लेकिन सभी बातें हवा-हवाई रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.