गिनीज बुक में शामिल हो सकता है ‘सईयां ई-रिक्शावाला’

बेगूसराय। सब कुछ ठीक रहा तो बेगूसराय का नाम विश्वभर में चर्चित होगा। बेगूसराय में स्थापित बिहार के एकमात्र फिल्मसिटी, दिनकर फिल्मसिटी के निर्माता जेएन सिंह ने दावा किया है कि मात्र साढ़े पांच लाख की लागत से उन्होंने सईयां ई-रिक्शावाला नामक भोजपुरी फीचर फिल्म का निर्माण किया है। यह दुनिया की सबसे कम लागत में बनी फीचर फिल्म है। निर्माता ने बताया कि फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट मिल गया है। दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर पूरे देश के सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जाएगी। हमारी कंपनी फिल्म निर्माण से जुड़े सभी कागजातों के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना दावा पेश करने जा रही है।

जेएन सिंह ने कहा कि भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के स्थापना काल से ही फीचर फिल्म निर्माण एक सपने के सच होने जैसा रहा है। बेगूसराय में स्थापित बिहार की पहली राष्ट्रकवि दिनकर फिल्मसिटी से जुड़े सिनेमाई कलाकारों ने संसार की सबसे कम लागत में फीचर फिल्म का निर्माण कर न सिर्फ नए और अनोखे इतिहास की रचना कर डाली, बल्कि ये संदेश भी दिया कि यदि इच्छाशक्ति मजबूत है तो असम्भव को भी सम्भव किया जा सकता है।  उल्लेखनयी है कि पिछले वर्ष ही प्रौढ़ शिक्षा, नारी सशक्तिकरण एवं शराबबंदी जैसे विषयों को संजीदगी के साथ दिखाते हुए बेगूसराय के विभिन्न स्थानों पर बनाई गई भोजपुरी फीचर फिल्म ‘सईयां ई-रिक्शावाला’ से क्षेत्रीय कलाकारों को बल मिलेगा। फिल्म में मुख्य भूमिका में अभिनेता अमित कश्यप तथा प्रमुख सहयोगी के किरदार में विवेकानंद झा, खुशबू पांडे, अनिल पतंग, अरुण शांडिल्य, राकेश महंथ, अजय अनंत, रंजीत गुप्त, अरविंद पासवान, लवली सिंह, लता सिंह, पंकज गौतम, देवानंद सिंह, पंकज पराशर, बबलू आनंद, अशोक कुमार दीपक हैं। गीत लिखे हैं प्रफुल्ल मिश्रा और रामा मौसम ने, जबकि निर्देशक हैं आर.वी. सिंह। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.