टेम्पो ट्रैवलर और पानी के टैंकर में भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली। पूर्वी जिले के एनएच-24 पर शुक्रवार देर रात एक तेज रफ्तार टेम्पों ट्रैवलर और पानी के टैंकर में टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों की पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवाया। 

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान हरियाणा निवासी मुकेश(39), तिलक नगर निवासी निशान सिंह(34) और मोनू(13) के रूप में हुई। जबकि घायलों में प्रेमवती जैन(63), सुदर्शन(44), कुमुद जैन(38), दया(15), अर्पित(10), प्रियंका(21), पूनम (36), अनुराग(16) और खुशबू(22) का उपचार चल रहा है।  पुलिस के अनुसार जिस टेम्पो ट्रैवलर का एक्सीडेंट हुआ उसमें कुल 13 लोग सवार थे। ये सभी लोग घूमने के लिए नैनीताल जा रहे थे। हादसे में टेम्पो का चालक भी मारा गया। चश्मदीदों की मानें तो एक टेम्पो ट्रैवलर गाड़ी तेज रफ्तार से जा रही थी। रात करीब 12 बजे टेम्पों जब एनएच-24 पर आगे चल रहे पानी के टैंकर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद टेम्पो ट्रैवलर में बैठे लोग घायल हो गए, जिन्हें लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेरह घायलों में से सात को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनकी हालत अब खतरे से बाहर है। वहीं छह अन्य लोगों को पटपड़गंज के मैक्स अस्पताल मे भर्ती कराया गया गै। यहां उपचार के दौरान ड्राइवर निशान सिंह समेत(यात्री मुकेश जैन और हर्षित जैन) कुल तीन लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.