सीरिया में इजाराइली हमला,16 मरे, 21 घायल

दमासकस । सारिया में सोमवार को इजराइली हमले में 16 नागरिकों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हुए हैं। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है जिसमे यह बताया गया है कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।

 सना न्यूज के मुताबिक, सीरियाई सेना का कहना है कि इजारइली युद्धक विमान द्वारा दागी गई मिसाइलों को रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि लेबनानी हवाई क्षेत्र से हमारे होम्स और दमासकस के पास सैन्य ठिकानों  पर दागी गई मिसाइलों को रोक दिया गया।

 उल्लेखनीय है कि हाल के वर्षों  में इजराइल ने सीरिया में 100 हवाई हमले किए हैं साथ ही रेड लाइन का उल्लंघन भी किया है। सीरिया ने कई रेड लाइन बनाई है और चेतावनी दी है कि  इनके उल्लंघन करने पर  कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.