पार्टी की छवि धूमिल करने का कृत्य अनुचित और अस्वीकार्य : मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भाजपा संसदीय दल की बैठक में पार्टी को सर्वोपरि बताते हुए सख्त लहजे में कहा कि पार्टी की गरिमा और नाम को धूमिल करने वाला कृत्य अस्वीकार्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने भी कुछ गलत किया है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रधानमंत्री ने भाजपा सांसदों से संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए उपस्थिति का विशेष ध्यान रखने को भी कहा है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को यहां संसद पुस्तकालय भवन में भाजपा संसदीय दल की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय का नाम लिये बिना उनके आचरण पर निराशा व्यक्त करते हुए पार्टी सांसदों से कानून अपने हाथ में नहीं लेने का आग्रह किया। उन्होंने सुझाव दिया कि भाजपा नेतृत्व को उन लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए जो किसी नेता को कानून अपने हाथों में लेने का समर्थन कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि घटना से नाराज नजर आ रहे प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बात की परवाह नहीं है कि घटना के पीछे किसका बेटा है, यह पूरी तरह अनुचित और अस्वीकार्य है। इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय का पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हो गया था। उसमें वह नगरपालिका अधिकारी धीरेंद्र सिंह को क्रिकेट के बल्ले से पीटते दिखाई दे रहे थे। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी नेताओं द्वारा चलाये जाने वाले सदस्यता अभियान के दौरान हर बूथ पर पांच पौधे लगाने का भी निर्देश दिया। मोदी ने इसे पंचवटी का फार्मूला नाम दिया है। प्रधानमंत्री ने हर बूथ पर पांच पेड़ लगाने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे पर्यावरण हरा भरा होगा। मोदी ने कहा कि पंचवटी में भगवान राम का वास रहा था ऐसे में पर्यावरण के लिए पेड़ लगाना जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य नेता बैठक में शामिल हुए। भाजपा संसदीय दल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया और लोकसभा चुनाव में जीत पर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने सम्मानित किया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.