जल संरक्षण के लिए किसानों को प्रेरित कर रही सरकार : तोमर
नई दिल्ली । कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि देश में सूखे की स्थिति के मद्देनजर किसानों को व्यापक तौर पर ड्रिप सिंचाई के लिए प्रेरित किया जा रह है। तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के लिखित जवाब में कहा कि भूजल स्तर में सुधार लाने व खेती में जल की खपत कम करने के उद्देश्य से कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग ने वर्ष 2015-16 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई-पीडीएमसी) के घटक ‘पर ड्रॉप मोर क्रॉप’ के माध्यम से किसानों को ड्रिप और स्प्रिंकलर दोनों तरीके से सूक्ष्ण सिंचाई के उपयोग के लिए किसानें को प्रेरित किया जा रहा है।
तोमर ने कहा कि कृषि में पानी की खपत कम करने व भूजल स्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से वर्ष 2015 से वर्ष 2019 के बीच केन्द्र सरकार द्वारा राज्यों को 9285.84 करोड़ रुपये दिए गए हैं और चालू वित्त वर्ष के लिए 3500.00 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई के फायदे बताने व उनको जागरूक करने के लिए किसान मेला, प्रेस, किसान गोष्ठी आदि का सहयोग लिया जाएगा।
तोमर ने कहा कि सरकार छोटे व सीमांत किसानों के लिए 55 प्रतिशत की दर पर और पीएमकेएसवाई-पीडीएमसी के तहत ड्रिप और स्प्रिंकलर प्रणाली की स्थापना के लिए अन्य किसानों के लिए 45 फीसदी की दर पर वित्तीय सहायता प्रदान करती है। साथ ही कुछ राज्य अपने स्तर पर भी इस योजना में किसानों को छूट दे रहे हैं।