सबरीमाला पर सरकार कर रही महज राजनीति : शशि थरूर
नई दिल्ली । कांग्रेस नेता शशि थरूर ने केन्द्र सरकार पर सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश की अनुमति देने संबंधित सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महज राजनीति करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि सरकार इसके समाधान के लिए कोई पहल नहीं कर रही है।
केरल के सबरीमाला मंदिर में 10 से 50 वर्ष आयु की महिलाओं के प्रवेश पर धार्मिक कारणों से रोक लगी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसमें हस्ताक्षेप कर इस उम्र की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दे दी थी। इसके बाद से सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का राज्यभर में इसका विरोध हो रहा था।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस संबंध में केन्द्रीय कानून मंत्री से सवाल पूछा था कि क्या सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए कोई कानून का मसौदा तैयार कर रही है या फिर संविधान संशोधन का रास्ता अपना रही है। इसके जवाब में सरकार का कहना है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
इस संबंध में सरकार की ओर से मिले जवाब के बाद कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर कहा कि सबरीमाला पर सरकार सुप्रीम कोर्ट की आड़ में खुद का बचाव कर रही है। 2018 में इसी सरकार ने एससी-एसटी कानून पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए एक संविधानक संशोधन पारित कराया था। स्पष्ट है कि केरल में भाजपा का सबरीमाला अभियान लोगों के साथ किया गया एक धोखा था। भाजपा का इस बारे में कुछ करने का कोई इरादा नहीं था।