मजदूरी न मिलने पर मनरेगा श्रमिकों ने किया प्रदर्शन

मिर्जापुर। हलिया विकास खंड के ग्राम पंचायत थोथा के मनरेगा श्रमिकों ने मजदूरी भुगतान कराने को लेकर गुरुवार को विकास खंड कार्यालय पर लामबंद होकर प्रदर्शन किया। मजदूरी न मिलने पर श्रमिकों ने आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन वर्ष के अंतराल में ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए गए कार्य की मजदूरी न मिलने के कारण श्रमिक भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं। प्रधान व संबंधित अधिकारियों को बार-बार कहने के बाद भी श्रमिकों का भुगतान नहीं कराया जा सका। मजदूरी न मिलने से श्रमिक भूखमरी की मार झेल रहे हैं।  
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी हलिया नंदलाल कुमार ने बताया कि ऑनलाइन जांच कराकर श्रमिकों का अविलंब मजदूरी भुगतान किया जाएगा। प्रदर्शन करने वाले मजदूरों में हीरालाल, सविता, गया, बुधरानी, त्रिवेणी प्रसाद, सीयाराम, अनारकली, रामलाल, प्रभावती, सुशीला, पप्पू, रामराजी, रामकली, गणेश, मुन्नीलाल, सोमवारी, लल्ला, भगवंती, सुखराजी, मोहन, प्रभु, दुलराजी, शंभू, रामकली सहित अनेक श्रमिक रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published.