मालगाड़ी पर चढ़ा युवक एचटी लाईन के संपर्क में आने से झुलसा, हालत गंभीर
कानपुर । कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा युवक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। गंभीर हालत में झुलसे युवक को आरपीएफ ने अस्पताल में भर्ती कराया है। हालांकि इस दौरान करीब तीन घंटे के बाद एम्बुलेंस स्टेशन पहुंची और उसे हैलट अस्पताल भेजा जा सका।
सेन्ट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर आठ पर शुक्रवार को मालगाड़ी खड़ी थी। इस बीच एक युवक आया और मालगाड़ी के वैगन पर चढ़ गया। वैगन पर चढ़ते ही वह ऊपर से गुजर रही 25 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, जिससे उसके कपड़ों में आग लग गई। कुछ ही मिनटों में लाइन से चिपका युवक झटके से नीचे आ गिरा। यह देख प्लेटफार्म में आये यात्रियों में हड़कम्प मच गया। इस बीच युवक ने पटरी के बगल में बनी नाली में भरे पानी से आग बुझाई। गंभीर हालत देख कुछ लोगों ने उसे पटरियों से उठाया और आरपीएफ व जीआरपी को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आरपीएफ कर्मी विक्रांत पहुंचे और उसे रेलवे हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टर गौरव ने उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद युवक को हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस बीच तीन घंटे तक एम्बुलेंस के न आने पर झुलसा युवक इलाज के अभाव में तड़पता रहा। आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा ने बताया कि युवक मालगाड़ी पर चढ़ा था, जिससे वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बोलचाल में उसकी भाषा नहीं समझ आ रही है। फिलहाल इलाज चल रहा है और पहचान का प्रयास किया जा रहा है।