4,722 श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना
जम्मू । श्री अमरनाथ यात्रा के लिए 4,722 श्रद्धालुओं का पांचवां जत्था जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हो गया।
भगवती नगर आधार शिविर से पहलगाम तथा बालटाल के लिए शुक्रवार सुबह रवाना हुए इस जत्थे में कुल 4,722 श्रद्धालु थे। यह सभी श्रद्धालु शुक्रवार सुबह चार बजे के करीब 185 छोटे बड़े वाहनों में सवार होकर जम्मू से बम-बम भोले के जयकारे करते हुए रवाना हुए।
कुल 4,722 श्रद्धालुओं में से बालटाल के लिए 2147 श्रद्धालु, जिसमें 1610 पुरुष , 491 महिलाएं, चार बच्चे, 40 साधु तथा दो साध्वियां जबकि पहलगाम के लिए 2575 श्रद्धालु, जिसमें 2060 पुरुष, 318 महिलाएं, 24 बच्चे, 144 साधु तथा 29 साध्वियां हैं ।
एक जुलाई से शुरू हुई श्री अमरनाथ यात्रा 45 दिन चलकर रक्षाबंधन वाले दिन 15 अगस्त को संपन्न होगी।